बिहार चुनाव परिणाम: तेज प्रताप यादव और तेजस्वी जीते जबकि शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हारे, जानिए क्या है दिग्गजों का हाल

बिहार चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 नवंबर को आधी रात तक चली. इसक बाद सत्ता की चाबी किसके हाथ में होगी पूरी तरह से साफ हो गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए ने 125 सीटों के साथ बिहार विधानसभा के लिए जरुरी बहुमत हासिल कर लिया है. उधर महागठबंधन 110 सीटें जीतने में कामयाब रही है. इस बीच अहम चेहरों की बात करें तो कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के नितिन नवीन ने हरा दिया है. उधर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव जेडीयू कैंडिडेट 20 हजार मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. आइए बताते हैं कुछ दिग्गजों के क्या है नतीजे.

बिहार चुनाव रिजल्ट
Photo- patrika.com

चन्द्रिका राय ने बढ़ाई बढ़त

तेज प्रताप यादव के ससुर चन्द्रिका राय चुनाव हार गए हैं. शुरुआती गणना में चन्द्रिका राय काफी आगे चल रहे थे. उधर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार  तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव जीत गए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी श्रेयसी सिंह जमुई सीट से अपने प्रतिद्वंदी के मुकाबले 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. उनके मुकाबले निर्दलीय उम्मीदवार सुजाता सिंह दूसरे नंबर पर हैं जबकि आरजेडी कैंडिडेट विजय प्रकाश तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

बाहुबली अनंत सिंह आगे चल रहे हैं

मोकामा सीट से बाहुबली और चुनाव से पहले आरजेडी का हिस्सा बने अनंत कुमार सिंह बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. उनके खाते में अब तक 22088 वोट दर्ज किए गए हैं जबकि जेडीयू कैंडिडेट राजीव लोचन नारायण सिंह को 10120 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा पटना साहिब से नीतीश कुमार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव आगे चल रहे हैं.

Also read-  Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: NDA Maintains Lead; EC Says Only 1 Crore Votes Counted Till 1 PM