Bihar Election से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी के लिए एक बड़ी समस्या खाड़ी होती दिख रही है, लंबे समय से चल रहे विवादों के बीच आज RJD के वरिष्ठ नेता Raghuvansh Prasad Singh ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें Bihar Election से पहले Raghuvansh Prasad Singh पार्टी में रामा सिंह की एंट्री और तेजस्वी यादव के मनमाने रवैये से काफी समय से नाराज चल रहे थे। काफी दिनों से RJD उनको मनाने में लगी हुई थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Also Read – IPL 2020 Anthem Song पर लगा चोरी का आरोप, फैंस कर रहे हैं BCCI को ट्रोल
Bihar Election से पहले RJD को बड़ा झटका
दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती Raghuvansh Prasad Singh ने खुद अपने हाथों से लालू यादव को पत्र लिखकर सूचित किया है, बता दें RJD को अगड़ी जाति में सबसे ज्यादा सपोर्ट राजपूत समाज से है और रघुवंश प्रसाद सिंह बड़े राजपूत नेता हैं। इसलिए Bihar Election से पहले इस इस्तीफे को RJD के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अपना बहुत बड़ा प्रभाव है बिहार के लोगों पर इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा वह किस पार्टी का हाथ थामते है।
