बिहार चुनाव परिणाम: क्या बिहार में वापसी कर रही है NDA? जानिए अब तक के नतीजे में कौन सी पार्टी है आगे

बिहार विधानसभा चुनाव के 3 चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती शुरु हो गई है. रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है. 121 सीटों पर NDA बढ़त बनाए हुए है जबकि 113 सीटों पर महागठबंधन आगे है. अब तक 69 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा 58 सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई है. परसा सीट से जदयू के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के ससुर और लालू प्रसाद के समधी चन्द्रिका राय चुनाव हार गए हैं. बांकीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा और प्ल्यूरल पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी पीछे चल रही हैं. मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं.

बिहार विधानसभा रिजल्ट
Photo-navbharattimes.indiatimes.com

यह प्रत्याशी आगे चल रहे हैं

बिहार चुनाव में मतगणना का दौर जारी है जैसे-जैसे काउटिंग आगे बढ़ रही है यह साफ हो रहा है कि कौन आगे है और कौन पीछे. अभी तक के रुझानों में जो प्रमुख उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनमें राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार राय को 20 हजार मतों से हरा दिया है. परसा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के चन्द्रिका राय चुनाव हार गए हैं. इमामगंज से जीतनराम मांझी 15 हजार मतों से जीत गए हैं. इसके अलावा मधेपुरा से पप्पू यादव अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं.

चिराग पासवान केवल 6 सीटों पर आगे

चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी केवल 6 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी वाइज बात करें तो जेडीयू 51 पर, बीजेपी 77 पर, वीआईपी 6 और हम 2 सीट पर आगे है. वहीं राजद 70 सीट पर, कांग्रेस 22 और लेफ्ट के हिस्से में 13 सीटें जाती दिख रही हैं.

बहुमत के लिए चाहिए 122 सीट

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 122 का ऑकड़ा चाहिए होगा. बता दें कि एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

Updated: @5.40pm

Also read- Bihar Elections 2020 Results LIVE Updates: Neck To Neck For JDU- BJP Leads In 108 Seats; MGB In 108; LJP In 5