बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पहले चरण के लिए वोट 28 अक्टूबर को डाले जाएंगे. इस बीच इस चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा की वरिष्ठ नेता केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए इसे संकल्प पत्र नाम दिया. बीजेपी ने इस संकल्प पत्र के जरिए बिहार की जनता के लिए वादों का पिटारा खोला है. आइए जानते हैं क्या है इस संकल्प पत्र की मुख्य बातें.

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
बीजेपी ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए एक वीडियो भी रिलीज किया है. इस घोषणापत्र में 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की घोषणा की गई है साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की बात भी की गई है. इसके अलावा बीजेपी ने बिहार में 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया है. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमने बिहार को संवारने का काम किया है. अब इसे निखारने का काम करेंगे. हमने घोषणा पत्र जनता के सुझावों से बनाया है. हमारे घोषणा पत्र में युवा किसान, छात्र दलित सभी वर्ग के विकास का जिक्र है.
लक्ष्य 1
सूत्र 5
11 संकल्प,
बिहार को बदलने की,
आत्मनिर्भर बनाने की!आइए, साथ चलें,
मोदीजी के सपनों को पूरा करें,
आत्मनिर्भर-बिहार बनाएं!#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/Ac2J7Bmasw— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
यह हैं मुख्य वादे
- कोरोना का नि:शुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराएंगे
- उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करेगें.
- बिहार को अगली पीढ़ी के आईटी हब के रुप में विकसित करके अगले 5 वर्ष मे 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
- 50 हजार करोड़ की व्यवस्था कराकर 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे.
- कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे.
- धान तथा गेहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद MSP दरों पर की जाएगी.
- 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे.
- मेडिकल इंजिनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएंगे.
- अगले 2 सालों मे निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित किया जाएगा.
- एक हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस मे जोड़कर राज्यभर के विशेष सफल उत्पादों के लिए सप्लाई चैन विकसित किया जाएगा.
Also read- ‘Paanch sutra, Ek lakshya, 11 Sankalp’, BJP Unveils Manifesto Ahead Of Bihar Bypolls: Learn Points