“बाबा का ढाबा” फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार जो वजह सामने आई वह जानकर हैरान रह जाएंगे

दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार जिस वजह से यह ढाबा न्यूज में है वह हैरान कर देने वाला है. दरअसल ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. बता दें कि हाल ही में कांता प्रसाद एक वीडियो के सोशल मीडिया में साझा किए जाने के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे और उनका बाबा का ढाबा रेस्टोरेंट रातोंरात लोकप्रिय हो गया था.

बाबा का ढाबा
photo-amarujala.com

यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत

लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी झेल रहे और फिर अचानक सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट में आने वाले कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. दरअसल वासन ने कांता प्रसाद का पहला वीडियो शूट किया था जिसमें कांता ने अपने संघर्ष की कहानी बताई थी. अब पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कांता ने कहा है कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जिसके जरिए सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की और फिर अपने दोस्तों और परिवार वालों के एकांउट शेयर कर सारे पैसे अपने पास रख लिए.

बाबा का ढाबा
Photo-Twitter

कांता ने आरोप लगाया है कि वासन ने जानबूझकर अपने परिवार और दोस्तों के बैंक का विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किया और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से भारी भरकम राशि एकत्र की.

Also read-  Apple Takes A Bigger Bite Of Indian Market, See How It Sets A New Quarterly Record In 2020

इस बीच गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नही की है. वह जल्द ही अपनी बात को साबित करने के लिए एक वीडियो यूट्यूब में अपलोड करेगें जिसमें बैंक का वैरिफाइड स्टेटमेंट भी होगा.