कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से फैल रहा है. हर दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी या खिलाड़ी इस वायरस का शिकार हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने का खामियाजा अब मशहूर एथलीट यूसैन बोल्ट को भी उठाना पड़ा है वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दुनिया के सबसे तेज धावक मे शुमार यूसैन बोल्ट ने कुछ दिनों पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कई लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे.

यूसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
ओलंपिक चैंपियन और पूर्व तेज धावक यूसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खबर के अनुसार बोल्ट ने 21 अगस्त को अपना 34वां जन्मदिन मनाया था. इस पार्टी में आने वाले मेहमानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया यही वजह रही की यूसैन बोल्ट भी कोरोना पॉजिटिव हो गए.
Also read– Journalist working for Hindi channel shot dead, second incident within a month
जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड90एफएम’ ने कहा है कि- बोल्ट इस बीमारी के संपर्क में आ गए हैं और वह सेल्फ आइशोलेशन में रहेंगे. खबर मे कहा गया है कि 34 वर्षीय बोल्ट का कुछ दिनों पहले ही कोविड-19 टेस्ट किया गया था और अब रविवार को उनके कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आई है. उधर यूसैन बोल्ट ने भी ट्वीट कर बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली की वह कोरोना पॉजिटिव हैं इसलिए शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया है और अपने आप को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है.
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग भी पार्टी में मौजूद थे
इंग्लिश प्रीमियर फुटबॉल लीग मे मैनचेस्टर सिटी की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग भी यूसैन बोल्ट के इस जन्मदिन पार्टी में मौजूद थे. उधर स्टर्लिंग की करीबी लोगों के हवाले से कहा गया है कि रहीम ठीक नही लग रहे हैं और उनमे कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हैं. हालांकि मैनचेस्टर सिटी और इंग्लैंड दोनों ओर के चिकित्सा विशेषज्ञ उनके संपर्क में हैं.
बता दें कि 8 बार के ओलंपिक चैंपियन यूसैन बोल्ट 2017 के लंदन ओलंपिक में तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने अपने शानदार कैरियर से सन्यास लेने कि घोषणा कर दी थी.