कानपुर विकास दुबे वाला काण्ड अभी शांत भी नही हुआ है कि पुलिस पर हमला होने की और घटनाएँ सामने आने लगी है. पुलिस पर ताजा हुए हमले से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों में पुलिस का कितना खौफ है कि अपराधी पकड़ने पहुंची पुलिस को ग्रामीण घेर लेते हैं,हथियार और मोबाइल छीन लेते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चोर को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमे एक सिपाही और एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इतना ही नही ग्रामीणों ने पुलिस के हथियार और मोबाइल फ़ोन तक लूट लिए.
दरअसल बताया जा रहा है कि सैनी के नरसिंहपुर कछुवा का पिंटू व उसका भाई टिंकू शातिर अपराधी हैं. कई बार वे जेल की हवा खा चुके हैं. कुछ चोरी की घटनाओं में उसका भी नाम आ रहा था, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी लेकिन पुलिस पर आरोपियों के घर वालों और कुछ ग्रामीणों ने मिलकर हमला कर दिया और पुलिस को लहुलुहान कर दिया. हालंकि तुरंत इसकी सूचना आगे दी गयी और सूचना पर सीओ रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने टिंकू, पिंकू व उसकी मां कुलिया समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नही गयी लेकिन अपराधियों और उनके परिजनों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएँ घटित हो रही है. कुछ घटनाएँ तो ऐसी है जो सीधे सीधे मुख्यमंत्री के मंशा पर सवाल खड़ा करती हैं. बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएँ आम होती जा रही हैं, किडनैपिंग की घटनाओं से प्रदेश पहले ही काँप उठा है.