मशहूर ब्रोकिंग फर्म एन्जेल ब्रोकिंग के शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए. हालांकि इसके आईपीओ में पैसा लगाने वालों को नुकसान हो गया क्योंकि कंपनी के शेयर बाजार मे कम प्राइस पर लिस्ट हुए. एन्जेल ब्रोकिंग का शेयर NSE पर आज 306 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपए पर लिस्ट हुआ. मतबल की शेयर 10 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. बता दें कि देश के सबसे पुराने ब्रोकिंग कंपनियों में से एक एन्जेल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुला था.

एंजेल ब्रोकिंग शेयर मार्केट मे लिस्ट हुई
एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपए का था. जिसके तहत 13770491 शेयर ऑफर किए गए थे. एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 305-306 प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी का आईपीओ करीब 4 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
यह भी पढ़ें- यह हैं भारतीय बैकों के 5 सबसे बड़े कर्जदार, पहला नाम जानकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा !
एंजेल ब्रोकिंग देश की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी में से एक है. जून 2020 तक ब्रोकिंग वाल्यूम का 6 फीसदी इसका मार्केट शेयर रहा है. हाल में कंपनी में 15 फीसदी लोगों के नए एकाउंट खोले हैं. एंजेल ब्रोकिंग वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही तक NSE का दूसरा सबसे बड़ा ब्रोकर रहा है. दरअसल कंपनी का रिटेल और B2C पर ज्यादा फोकस है.
कंपनी की मुख्य कमाई ब्रोकिंग, एडवाइजरी, मार्जिन ट्रेंडिंग तथा शेयरों के बदले लोन के कारोबार के जरिए होती है. मार्च 2020 तक कंपनी की आय 742 करोड़ रुपए और मुनाफा करीब 86.6 करोड़ रुपए रहा है. इस समय एंजेल ब्रोकिंग का मार्केट में मुकाबला 5 पैसा, मोतीलाल ओसवाल, आईआईएफएल फाइनेंस औऱ जियोजीत फाइनेंशियल जैसे खिलाड़ियों से है.