जानेमाने भारतीय उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ह्यूमर और देशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह समय-समय पर अपने ट्वीटर एकाउंट से ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं जिनमें भारतीयता झलकती है. ऐसा ही एक वीडियो आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर हाल ही मे शेयर किया है. इस वीडियो मे एक शख्स देसी जुगाड़ तकनीक से मक्के के दानों को बाइक के टायर से छीलता नजर आ रहा है. बता दें कि हाल ही में 15 अगस्त के दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक छोटा बच्चा तोतली आवाज में राष्ट्रगान गा रहा है.

आनंद महिन्द्रा का देशी प्रेम
भारत अपने यहां होने वाले देशी जुगाड़ तकनीक की खोज के लिए जाना जाता है. लोग सुविधानुसार एक नई खोज कर डालते हैं. कुछ ऐसा ही देशी जुगाड़ उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लगातार मेरे संज्ञान में ऐसे वीडियो आते रहते हैं. जिसमें हमारे किसान बाइक और ट्रैक्टर को अपने क्रिएटिविटी से मल्टी-टास्किंग मशीन में तब्दील करते देखे गए हैं. इस तरह का उपयोग मैंन कभी शायद अपने सपने में भी नही सोचा होगा.
Also Read- Ranbir Kapoor Shows off His ‘Hidden Talent’ in Viral-Video
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ किसान मक्के के दानों को बाइक के टायर से निकाल रहे हैं. उन्होंने पहले मोटरसाइकिल को डबल स्टैंड पर लगाया और फिर उसे स्टार्ट करके बाइक के घूम रहे पिछले पहिए से मक्के के दाने को आसानी सि निकाल रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि इसमें साफ देखा जा सकता है कि किसान कैसे अपने काम को लो बजट में आसानी से निपटा रहे हैं.
I constantly receive clips showing how creatively our farming communities turn bikes & tractor into multi-tasking machines. Here’s one application I never would have dreamed of. Maybe @continentaltire should have a special brand named ‘Corntinental?’ pic.twitter.com/rMj6rowA3L
— anand mahindra (@anandmahindra) August 27, 2020
आनंद महिन्द्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वायरल वीडियो को वह अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. राष्ट्रगान गा रहे बच्चे के वीडियो के अलावा उन्होंने हाल ही में एक औऱ वीडियो शेयर किया था जिसमें जेसीबी नियंत्रण से बाहर हो गई थी औऱ सड़क के एक ओर खड़े मोटरसाइकिल चालक को रौंदने ही वाली थी लेकिन महिन्द्रा बोलेरो जेसीबी को टक्कर मार देती है और मोटरसाइकिल सवार को बचा लेती है.
Also, Read- Hindustani Bhau trends on Twitter for his abusive viral video