अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी बॉम्ब का पहला गाना हुआ रिलीज़, डिस्लाइक बटन बंद होने से फैन्स हुए नाराज़!

अक्षय कुमार की नई फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब जल्द ही आने वाली है। फिल्म का पहला गाना ‘बुर्ज खलीफा’ भी जारी हो गया है जिसमें डिस्लाइक बटन बंद देख फैंस अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है जिसमें अक्षय आसिफ का किरदार निभा रहे हैं।अक्षय प्रिया उर्फ कियारा के परिवार को मनाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज़ होते ही इसे लव जिहाद से जोड़ दिया गया। काफ़ी ट्रोल होने पर मेकर्स ने ट्रेलर का लाइक और डिस्लाइक बटन बंद कर दिया था।

पहला गाना है बुर्ज खलिफा

बुर्ज खलीफा एक डांस सॉन्ग है। गाने में कियारा और अक्षय का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। गाने का कम्पोजीशन और आवाज खुशी और शशि की है। वहीं गाने के लिरिक्स गगन आहूजा द्वारा तैयार किए गए हैं।

डिस्लाइक बटन बंद होने से फैन्स हुए नाराज़
ट्रेलर की ही तरह बुर्ज खलीफा गाने का डिस्लाइक बटन बंद किया गया है। सॉन्ग रिलीज से पहले अक्षय के एक फैन ने लिखा था, बुर्ज खलीफा कल रिलीज हो रहा है, इस गाने की लिरिक्स और ट्यून बहुत कैच्ची है। प्लीज गाने से लाइफ और डिस्लाइक बटन मत हटाना, कम से कम अक्षय की स्टार पॉवर पर भरोसा रखें।