प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ निकले खतरनाक सफर पर, किया ऐसा काम कि..

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर दर्शकों के दिल में अलग ही स्थान बना चुके हैं. वह न केवल फिल्मों को लेकर बल्कि अच्छे कामों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर वह कुछ अलग काम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब अक्षय कुमार जल्द ही  ‘In to the wild with bear grylls’ में बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में खतरों से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने शो का टीजर सोशल मीडिया पर जारी करते हुई दी. बता दें कि बेयर ग्रिल्स डिसकवरी चैनल पर आने वाले अपने शो ‘इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स’ के लिए जाने जाते हैं.

अक्षय कुमार

बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलते नजर आएंगे अक्षय कुमार

बेयर ग्रिल्स जंगलों में अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं. उनका शो ‘इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स’ पूरी दुनिया में विख्यात है. पिछले साल भारत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शो का हिस्सा थे. इस बार अक्षय कुमार को इस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. शो का टीजर खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट हैंडल पर रीलीज किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘आपको लगता है कि मै पागल हूं, लेकिन पागल ही जंगल में जाते हैं. ‘

टीजर में अक्षय कुमार नदी औऱ पहाड़ों मे जाते हुए दिख रहे हैं

रीलीज किए गए टीजर में दिख रहा है कि अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में कहीं घूमते नजर आ रहे हैं साथ ही वह रस्सियों के सहारे लटकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि वीडियो में अक्षय कुमार के साथ बेयर ग्रिल्स का अंदाज इस बार दर्शकों को काफी रोमांचित करने वाला है. खासकर टीजर को देखने के बाद लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.

पीएम नरेन्द्र मोदी औऱ रजनीकांत भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं

बेयर ग्रिल्स के इस शो में हिस्सा लेने वाले भारत से अक्षय कुमार तीसरे व्यक्ति हैं इससे पहले रजनीकांत औऱ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के इस शो में उनके साथ जंगल,नदी, पहाड़ औऱ जानवरों का सामना कर चुके हैं. कहा जाता है कि अक्षय कुमार फिल्मों में कई स्टंट खुद से शूट करते हैं ऐसे में अब उन्हें रियल खतरों से जूझते देखना फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नही है.