अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर व्यंग्यात्मक ढंग से तंज कसा है। देश भर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने यूपी की एक महापंचायत में पहुचें समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने योगी सरकार पर तंज कसा है जो कि अधिकतर अखबारों और टीवी चैनल्स की हेडलाइन बन गई है, आखिर ये शब्द अखिलेश यादव ने किस संदर्भ में किये आइए बताते हैं आपको।
आखिर क्यों अखिलेश ने ली चुटकी
किसान आंदोलन का समर्थन करने यूपी टप्पल की महापंचायत में पहुँचे अखिलेश यादव ने इसी दौरान योगी सरकार पर चुटकी लेते कहा एक पुरानी कहावत है अंधेर नगरी चौपट राजा जो कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा हालात में बिल्कुल फिट बैठती है, उन्होने कहा इसका modified version है दिन दहाड़े रेप, रात भर गांजा जिसे भी देखना है यूपी आजा। अखिलेश यादव द्वारा दिए इस बयान तो ऐस ही लग रहा है कि राज्य में बढ़ते रेप के मामलों पर अखिलेश ने तंज कसा है, लेकिन अखिलेश उन मामलों पर कुछ क्यों नहीं बोलते जहाँ उन्ही के पार्टी के नेता आरोपी पाए जाते हैं,ताजा मामला हाथरस हत्याकांड का है जहां पहले लड़की के साथ छेड़खानी की गई उसके बाद पिता को जान से मार दिया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता का ही नाम सबसे पहले आता है।
बीजेपी के प्रदेश अधिवक्ता ने याद दिलाया मुलायम सिंह का मुलायम का बयान
अखिलेश यादव द्वारा दिए इस बयान का जवाब देते हुए बीजेपी के अभीवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश को मुलायम सिंह का पुराना बयान याद दिलाया है जहां उन्होने रेप के बढ़ते मामलों पर कहा था लड़के है गलती हो जाती है।
सुनिए जनाब @yadavakhilesh जी की भाषा और अपना माथा पीट लीजिए, ये पूर्वमुख्यमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री जी की जितनी आलोचना करना चाहे,कर सकते हैं,आपका अधिकार है लेकिन उत्तरप्रदेश की आलोचना स्वीकार नहीं।
"लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती हैं" आपकी ही नीति रही है,भूल गए या याद है ? pic.twitter.com/vP3MHDQ4cz— Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) March 5, 2021