राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है. अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने की हर कोशिश कर रहे हैं. राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक को इस संकट के बारे में अवगत करवा चुके हैं. हालाँकि इन दिनों अशोक गहलोत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि अशोक गहलोत की एक सभा में पाकिस्तान के झंडे फहराए गये थे. आइये ये वीडियो हम आपको दिखाते हैं और इसकी सच्चाई भी हम आपको बताते हैं.
अशोक गहलोत की सभा में लहराए गये पाकिस्तान के झंडे?
नीचे दिए गये वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी स्टेडियम में अशोक गहलोत कोई सभा करने करने पहुंचे थे. वीडियो मे अशोक गहलोत को देखा जा सकता है और ये भी देखा जा सकता है कि भीड़ में कई सारे झंडे लहराए जा रहे हैं. जिसमें कुछ हरे रंग के सादे झंडे हैं तो कुछ पर अर्धचाँद भी बना हुआ है. साथ में कई तिरंगा झंडा भी लहराते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अशोक गहलोत के पीछे से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को शेयर किया गया है रंजीत सिंह तोमर नाम के एक पेज से!
जानिए क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि और कितना सबूत दूं गद्दारी के जिस की रैली में पाकिस्तानी झंडा लहरा जाते हो उनसे देश भक्ति की उम्मीद क्या कर सकते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या रैली में लहराए जा आ रहे हरे रंग के झंडे वाकई पाकिस्तान के ही हैं. तो इसका जवाब है नहीं! ये पाकिस्तान के झंडे नही है.
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा झन्डा पाकिस्तान का नही, बल्कि इस्लामिक धर्म से जुड़े झंडे हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान के झंडे में अर्धचाँद के साथ एक तारा भी होता है और किनारे एक सफ़ेद रंग की पट्टी होती है लेकिन वीडियो में दिख रहे झंडे में साइड की पट्टी गायब है. इसका मतलब ये हुआ है कि वीडियो पाकिस्तान नही बल्कि ये इस्लाम धर्म का झंडा है.
ये रही वीडियो कि पूरी सच्चाई
यहाँ आपको ये भी जानना जरूरी है कि ये वीडियो कबका है? तो आपको बता दें कि इस वीडियो को खुद को अशोक गहलोत ने शेयर किया था. ये वीडियो साल 2018 राजस्थान विधानसभा चुनाव का है. वीडियो को शेयर करते हुए उस वक्त अशोक गहलोत ने लिखा था कि “आज यहां जोधपुर में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर आयोजित जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऐसा नही है कि ये वीडियो पहली बार वायरल हुआ है. इससे पहले भी ये वीडियो इसी तरह के दावे के साथ वायरल किया गया था.
आज यहां #Jodhpur में #EidMiladUnNabi के अवसर पर आयोजित जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/16Pfpf0JGh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 21, 2018
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद चल रहा है जिसके चलते सियासी संकट खड़ा हो गया है. कई आरोप लगाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था. वहीँ अभी भी ये विवाद खत्म नही हुआ है. हालाँकि गहलोत दावा कर रहे हैं कि सह्सिं पायलट के रूठ जाने के बावजूद उनके पास बहुमत है.