लॉकडाउन में जहां लोगों के रोज़गार छिन रहे हैं. लोगों के व्यापार खत्म हो गये है लेकिन एक व्यापार जमकर फल फूल रहा है वो है देह व्यापार. आगरा में पुलिस ने जब एक फार्म हाउस पर छापा मारा तो पूरी कहानी का भंडाफोड़ हुआ. फार्म हाउस को लेकर जब खुलासा हुआ तो इसके तार बीजेपी नेता से जुड़ते चले गये और अब पुलिस कई लोगों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई कर रही है.
सेक्स रैकेट से जुड़ा बीजेपी नेता का नाम?
दरअसल इस देह व्यवपार में जिस फ़ार्म हाउस का जिक्र किया जा रहा है वो एक बीजेपी नेता का है. जी हाँ आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में भाजपा नेता अशोकराणा के कमला फार्म हाउस में देह व्यापार यानि की सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पूछताछ में ये बात सामने आई है कि इसी फार्म हाउस से शहर में लड़कियां भेजी जाती थी. बताया गया कि शहर में दस ऐसे होटल थे जहाँ पर इस फार्म हाउस से लड़कियां भेजी जाती थी. इस गिरोह के तार दिल्ली में बैठे कुछ दलालों तक जुड़े थे.
सोशल मीडिया कर जरिये होती थी लड़कियों की बुकिंग
दलालों के माध्यम से ही इन लड़कियों की बुकिंग होती थी. सोशल मीडिया का इसमें खूब इस्तेमाल किया जाता था. तस्वीरें दिखाकर कोड वार्ड में लड़कियों की बुकिंग होती और सेक्स रैकेट चल रहा था. पूछताछ में जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक़ आरोपियों ने फार्म हाउस 10 महीने पहले लीज पर लिया गया था. इसका महीने का किराया 90 हजार रुपये था, लॉकडाउन में भी संचालकों ने मालिक को पूरा किराया दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक़ शहर के कई होटलों और सपा सेंटर में सैक्स रैकेट के चलने का खुलासा हो चुका है, हालाँकि पुलिसिया कार्रवाई के बाद ये धंधा फिर फलने फूलने लगता था. इस मुद्दे पर सीओ हरीपर्वत एएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि जिन होटलों में दोबारा से देह व्यापार पकड़ा जा रहा है, उनकी लिस्ट बनवाई जा रही है. मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा होटलों में चेकिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. टीम गोपनीय तरीके से काम करेगी. शिकायत मिलने पर अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद में पकड़ा गया सेक्स रैकेट
हाल ही में गाजियाबाद से भी एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था जिसमें ये कई लड़कियों समेत लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जिस तरह देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है, प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय होना चाहिए.
हालाँकि आगरा में पकडे में गये इस देह व्यापार की सरगना एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस धंधे में कई बड़े लोगों के नाम का खुलासा हो सकता है युआ मिलीभगत सामने आ सकती है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि देह व्यापार की सरगना महिला से पूछताछ में कई नाम निकलकर आए हैं. उनके बारे में पता किया जा रहा है.