एनसीबी की पूछताछ के बाद सारा पहली बार आई नज़र, द कप‍िल शर्मा शो के सेट पर किया फिल्म का प्रमोशन!

नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के बाद पहली बार सारा अली खान कैमरे पर नज़र आई हैं। द कप‍िल शर्मा शो के सेट पर वरुण धवन और टीम के साथ वे अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन के लिए नज़र आईं।

sara
Credits DNA India

पिंक आउटफिट के साथ सिंपल मेकअप रखते हुए हाथ में डिजाईनर ब्रेसलेट पहने उन्होंने कैमरे को देखते हुए पोज भी दिए। वहीं वरुण धवन भी ब्लैक शर्ट-पैंट और फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे। एनसीबी की पूछताछ के बाद, दुर्गाष्टमी पर सारा ने पहली बार अपनी फोटोज़ के साथ फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं दी थी।

Sara and Varun
Credits Granthshala News

सारा और वरुण की नई फिल्म कूली नंबर 1 अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रीमियर क्रिसमस पर किया जाएगा। टीम ने रिलीज से पहले प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है जिसकी शुरुआत कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से की गई है।

सारा को पिछली बार फिल्म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था। हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी लेक‍िन कार्तिक के साथ उनके रिलेशन को लेकर वे काफी चर्चा में रहीं।

Also read: गूगल से बहुत पहले भारत की इस बेटी ने बना लिया था डिजिटल मैप, BMW, TATA और Amazon जैसी कई बड़ी कम्पनी मानतीं है उसका लौहा!