नही हुई थी एक्टर ‘सुशांत सिंह राजपूत’ की हत्या, एम्स के रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा !

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों के एक पैनल ने शनिवार को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नही हुई थी जैसा कि पिछले कई महीनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि सुशांत की हत्या हुई है. डॉक्टरों ने एक्टर के परिवार और उनके वकील के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्हें जहर देने और गला दबाकर मारने की बात की गई थी.

सुशांत सिंह राजपूत
Photo- groundreport.in

नही हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की हत्या

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एम्स के डॉक्टरों के नए खुलासे के बाद सीबीआई जांच को बड़ा धक्का लगा है. AIIMS के डॉक्टरों के एक पैनल ने सीबीआई को अपनी राय देते हुए कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नही हुई थी. यह आत्महत्या का मामला है. 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने शव परीक्षण के बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया था लेकिन टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर इसे मर्डर बताए जाने के बाद सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया. जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था.

सुशांत सिंह राजपूत
Photo- ewsganj.com

रिया के वकील का आरोप अभिनेत्री की जिंदगी बरबाद कर दी

उधर एम्स की रिपोर्ट आने के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिया के वकील विकास गुप्ता ने कहा कि सुशांत के परिवार ने अभिनेत्री की जिंदगी तबाह कर दी. उन्होंने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने भी इसमे बड़ा रोल अदा किया. मीडिया ने लगातार इसे मर्डर बताते हुए बड़ा अभियान चलाया.

Also read- Sushant Singh Rajput death case: Rhea Chakraborty’s Judicial Custody Extended till 6th October

खबर के अनुसार अब सीबीआई एक्टर की मौत का एंगल आत्महत्या मानकर उसके मुताबिक आगे की जांच कर सकती है. मुंबई पुलिस ने भी मूल रुप से इसे आत्महत्या का केस ही मानकर जांच शुरु की थी. बता दें कि एम्स से पहले मुंबई के अस्पताल ने शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी के कारण श्वास अवरोध बताया था.