पूर्व सांसद और एक्टर परेश रावल ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ के अध्यक्ष बने !

पूर्व बीजेपी सासंद औऱ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले परेश रावल NSD के अध्यक्ष बनाए गए हैं. अध्यक्ष चुने जाने के बाद परेश रावल ने कहा कि कार्य चुनौतीपूर्ण है लेकिन मजेदार भी होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति की है. परेश रावल की नियुक्ति की जानकारी केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर दी. बता दें कि इससे पहले राजस्थान के जाने-माने कवि अर्जुन देव चरण एनएसडी के अध्यक्ष थे.

परेश रावल
Photo- livehindustan.com

परेश रावल NSD के अध्यक्ष चुने गए

फिल्मों में हास्य चरित्रों से सबको हंसाने वाले मशहूर एक्टर औऱ परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. परेश रावल की नियुक्ति पर NSD के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि ”हमें, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्मश्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है. NSD परिवार इस महान शख्स का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं.”

परेश रावल ने 30 सालों के फिल्मी कैरियर में कई पुरस्कार और सम्मान अपने नाम किया. साल 1994 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा बॉलीवुड मे उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 2014 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. रावल ने एक्टिंग की शुरुआत वर्ष 1984 में फिल्म होली से की थी. इसके बाद 1980 से 1986 तक कई फिल्मों में वह खलनायक की भूमिका में भी नजर आए. उनकी बेहतरीन फिल्मों में हेराफेरी, हंगामा, भूल-भूलैया औऱ भागम-भाग जैसी फिल्में शामिल हैं.

Also read- Paresh Rawal Appointed As The New Chief Of National School Of Drama