गर्मी में मौसम में तपती कार में बिना AC के सफर करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि लोग कार में बार-बार AC ऑन और ऑफ करते रहते हैं, उन्हें लगता है कि ऐसा करने से फ्यूल की खपत कम होगी, इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं।
ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो कार में ज्यादा AC चलाने से माइलेज पर मात्र 5 से 7 फीसदी तक का ही असर पड़ता है। लेकिन इस बात पर ध्यान देना आवश्यक है कि बार-बार AC ऑन या ऑफ करने से AC खराब होने का रिस्क रहाता है जिससे लेने के देने पड़ सकता है। अगर आप अपनी कार के AC से बेहतर कूलिंग चाहते है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Also Read – Johnnie Walker – इस Scotch whisky की दिवानी है दुनिया, 2 हजार से लेकर 2 लाख तक बिकती है इसकी एक बोतल
शुरुआत में Slow रखें AC
अगर आपके पास ऑटोमैटिक एसी या क्लाइमेट कंट्रोल वाली तो कार है तो इसे स्टार्ट करने के साथ ही AC स्लो कर दें और जब आपकी कार थोड़ी स्पीड पकड़ ले तो इसकी स्पीड बढ़ा दें। ऐसा करने से कार बिल्कुल ठंडी हो जाएगी और एसी पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा।
Window खुली रखें
अगर आप धूप में कार से सफर कर रहे हैं तो कार के AC को हाई स्पीड पर चला दें, इसके साथ ही कुछ समय के लिए खिड़कियों को खुला ही रहने दें। कार में हवा ना होने से कार का कैबिन गर्म होने लगता है. गर्म हवा को कम करने लिए कार कि विंडो को थोड़ा से खोल दें। गाड़ी में मौजूद गर्म हवा को एसी बाहर कर देगा और कार अच्छी तरह ठंडी हो जाएगी।
रिसर्कुलेशन मोड कर दें बंद
कार स्टार्ट करते ही रिसर्कुलेशन मोड बंद कर दें, जिससे गर्म हवा वेंटिलेशन से निकल जाएगी। बाद में हवा ठंडी हो जाने पर रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर दें, इससे कैबिन की ठंडी हवा ही सर्कुलेट होती रहेगी।
AC और कार का करें रेग्यूलर मेंटनेंस
कार और एसी का नियमित रूप से मेंटेनेंस करवाते रहें, एसी में अगर दिक्कत लगे तो इसके कम्प्रेशर की तुरंत जांच करवाएं।