ट्विटर पर ये टीवी चैनल करने लगा ट्रेंड, तो यूजर्स ने लिए मजे किसी ने कहा सबसे फ़ेक तो कोई बकवास बंद करने की हिदायत दे रहा है

इंडिया टुडे ग्रुप का हिन्दी टीवी चैनल आजतक  ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, जिसके बाद ट्विटर यूजर आजतक को जमकर Troll कर रहे हैं कोई उन्हे फ़ेक सबसे फ़ेक बता रहा है तो कोई बकवास बंद करने की हिदायत दे रहा है, एक यूजर ने उन्हे न्यूस के नाम पर Propaganda फैलाने का आरोप लगाया है, तो कोई ये पूछ रहा है पेड प्रमोशन करके ट्रेंड कराने की क्या जरूरत है। 

सबसे तेज होने का करता है दावा

इसमें कोई शक नहीं है कि इन दिनों टीवी चैनल न्यूस के नाम पर Propaganda करते हुए नजर आ रहे हैं एक न्यूस channel देखो तो ऐसा लगता है कि सरकार अपना काम बिल्कुल अच्छे से कर रही हैं मानो रामराज्य आने ही वाला है तो कोई न्यूस चैनल देखों तो ऐसा लगता है कि देश में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, इससे तो ये साफ हो जाता है कि आज कल टीवी में चलने वाली खबरे Propaganda करते नजर आ रही है और इसी का नतीजा है कि सबसे तेज होने का दावा करने वाले आजतक को इतनी कड़ी निंदा का शिकार होना पड़ रहा है। 

लोग उड़ा रहे हैं मजाक 

दुनिया का सबसे तेज न्यूस चैनल होने का दावा करने वाले न्यूस चैनल को trolling का शिकार होना पड़ रहा है और ऐसा हो भी क्यों न न्यूस चैनल ये समझते हैं कि हम जो दिखा रहे हैं वो जनता आँख मूँद करके देख रही है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है, अगर ऐसा वो सोचते हैं तो उन्हे आज ट्विटर खोलकर देख लेना चाहिए। आइए हम आपको कुछ ट्वीटस के साथ छोड़ जाते हैं जहां आजतक की Trolling की जा रही है।