महिला दिवस स्पेशल : बच्चा गोद में लिए, ड्यूटी करती एक माँ का विडियो आया सामने, लोग हुए भावुक 

आज पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है, महिलाओं को लेकर बड़ी – बड़ी बाते, बड़े – बड़े दावे कर रहा है, लेकिन ये तो केवल एक समय तक ही रहने वाले हैं, ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं कि अगर महिलाओं का इतना ही सम्मान होता तो जो आज श्वेता पर इतने Meme शेयर हो रहे हैं वो नहीं होते, अगर इतना ही सम्मान होता तो जिसने ये Audio लीक की उसने ऐसा नहीं किया होता, क्या आप अपने खास दोस्तों के साथ बड़ी से बड़ी सीक्रेट बाते शेयर नहीं करते और अगर करते हैं तो सोचिए अगर आपका ही ऐसा एक Audio लीक हो जाए और आपकी बदनामी हो जाए तो चलिए छोड़िए इस पर बात नहीं करते, हम तो आज आपको एक ऐसी विडियो दिखाने जा रहे हैं जहां एक ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाली महिला का विडियो वायरल हो रहा है।

बच्चा गोद में लिए ड्यूटी कर रही है एक माँ 

दरअसल पंजाब के चंडीगढ़ में एक महिला का विडियो वायरल हो रहा है जहां वो बच्चा हाथ में लिए ड्यूटी करती नजर आ रही है जिसकी विडियो बनाकर एक शख्स ने ट्विटर पर डाल दी जिसके बाद लोग इस विडियो की खूब सराहना कर रहे हैं। 

लोग हुए भावुक 

विडियो में आप देख सकते हैं कि जिसने ये विडियो बनाया है वो महिला से सवाल – जवाब करता नजर आ रहा है वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो कि देश के राजनैतिक मुद्दों पर और मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बोलती है उन्होने भी इसे retweet किया है।