सच ही कहा जाता है भारत के लोग देश ही नही विदेशो मे भी अपने नाम का झंडा गाड़ते रहते है । अब ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका मे जहां कि एक यूनिवर्सिटी मिशिगन मे जगह पाने के लिए 150 देश के कैंडिडेट को पीछे छोड़ पंजाब पठानकोट की एक लड़की ने टॉप किया है ।
150 देश के कैडिंडेट को पीछे छोड़ बनाई जगह
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी मे वैज्ञानिक की पोस्ट के लिए महज़ एक सीट ही थी । जिसके लिए लगभग 150 देशो के लोग इसको पाने की होड़ मे लगे थे । लेकिन पंजाब मे रहने वाली रुचि महाजन ने सबको पीछे छोड़ इस पद के लिए अपनी जगह बनाई । इसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन टेस्ट करवाया गया था। जिसमे 150 देशों के लोगों ने भाग लिया था।

150 देश को पीछे छोड़ने पर रुचि को किया गया सम्मानित
इस कारनामे के लिए रुचि को ‘गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। रुचि शहीद कर्नल केएल गुप्ता की भतीजी है। डॉ. रुचि महाजन की प्रारंभिक शिक्षा कठुआ के डीएवी स्कूल में हुई है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उन्होंने टॉप किया था।
माता – पिता को दिया श्रेय
रुचि ने इस सफलता के श्रेय अपने माता पिता को दिया है उन्होने कहा कि जिन परिस्थितियों में मेरा पालन-पोषण हुआ है, ऐसे समय मे भी मम्मी – पापा ने मुझे पढ़ने से नही रोका । रुचि ने अपनी स्कूलिंग डीएवी से की है । पंजाब यूनिवर्सटी चंदीगड़ मे वो गोल्ड मैडलिस्ट रह चुकी है । और अब उन्होने अमेरिका की यूनिवर्सिटी मे टॉप किया है ।
अक्टूबर मे आया रिजल्ट
यूनिवर्सिटी की एक मात्र सीट के लिए इस साल जनवरी में ऑनलाइन टेस्ट हुआ था। अक्टूबर में इसका रिजल्ट आया है। रुचि महाजन ने 150 देशो के कैंडिडेट्स को पीछे छोड़ दिया ।
Also Read – अगर मन मे हो जज़्बा तो कमजोरी भी ताकत बन जाती है मणिपुर के कुणाल की जिंदगी यही सिखाती है