कोई खास मित्र मास्क पहनने से इंकार कर दे तो आप उसे कैसे समझाएंगे?

मान लीजिए आपका कोई मित्र इस कोरोना महामारी के बीच मास्क पहनने से इंकार कर दे तो आप क्या करेंगें?  जरुरी बात तो यह है कि समय की गंभीरता को देखते हुए मास्क को अवश्य पहनना चाहिए खासकर जब आप सार्वजनिक स्थानों पर हों. देखा गया है कि जब आप सड़कों पर या बाजार मे चलते हैं तो ऐसे कई लोग मिलते हैं जो मास्क नही पहने हुए होते हैं. ऐसे में सावधानी ऱखना पहली प्राथमिकता हो जाती है. हालांकि जब यही परेशानी अपने खुद के मित्र या परिवार के लोगों के साथ हों तो उस समय उन्हें मनाना या उनसे बात करना थोड़ा कठिन हो जाता है.

मास्क पहनना
Photo-bbc.com

मास्क न पहनने के कई कारण हो सकते हैं.

मास्क न पहनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की आलसीपन, मेकअप खराब हो जाना, राजनीतिक या अन्य कोई. कभी-कभी मास्क न पहनने के लिए लोग अपने दोस्तों या परिवार के लोगों को कई कारण देते हुए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन यह सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

डॉ. डेरिल एप्लेटन ने मैन्स हेल्थ को बताया कि ‘’जब कोई आप पर मास्क पहनने के लिए धौंस जमा रहा हो या धमकी दे रहा हो तो उस समय आप अपनी रक्षा के लिए गुस्सा भी हो सकते हैं.’’

‘’दरअसल डर हमेशा दिमाग को काबू में कर लेता है लेकिन जब हम भावनाओं से काम लेते हैं तो हमारे पूरे शरीर और दिमाग को ऐहसास हो जाता है कि हम कहां पर गलत हैं और इस चीज को न बदलना हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है.’’

मास्क पहनना
Photo-thefreshtoast.com

दूसरी ओर अगर आपको लगता है कि आप दूसरों को ज्ञान दे सकते हैं तो फिर उसके लिए पूरी तैयारी के साथ बहस में शामिल होना चाहिए. अक्सर देखा गया है कि राजनीतिक और नैतिक चीजों पर लोग ज्यादा बहस करते हैं लेकिन अगर हम इस बहस को तार्किक रुप दें तो समझदारी भरे फैसले लिए जा सकते हैं.

Also Read-  Face Mask protects from the virus : International Health Authorities

प्यार से समझाएं

जब खास लोगों को उनके सेहत की सुरक्षा को लेकर कोई बात बतानी हो तो उनके लिए आदर सत्कार का भाव होना जरुरी होता है. स्पष्ट तौर पर उन्हें बताना चाहिए कि आप उनका ख्याल क्यों रखना चाहते हैं और मास्क पहनना क्यों आवश्यक है, इसके क्या वैज्ञानिक कारण हैं. इसके अलावा खुद को सुरक्षित रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का क्या महत्व है इत्यादि. उन्हें यह भी बताया जा सकता है कि जब आपके दोस्त या मित्र अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क होते हैं तो वह ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करते हैं. सबसे जरुरी चीज यह है कि हमेशा अपना निर्णय सोच-समझ कर सुनाना चाहिए जिससे की सामने वाले को कठिनाई महसूस न हो.

यह भी पढ़ें-  जब आप पैसों का दुर्योपयोग अनजाने मे करने लगते हैं !