90 साल के इस आदमी की है 5 मीटर लंबी चोटी, 80 साल से नहीं कटाए बाल ना करी कंघी

शराबी फिल्म का फेमस डायलॉग “मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी” तो आपने खूब सुना होगा लेकिन हम आपको बता रहें है बाल हों तो वियतनाम के 90 साल के नगुएन जैसे। आपको भले ही यह बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन यह सच है। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि वियतनाम के नगुएन की उम्र 90 है और पिछले 80 सालों से अपने बाल नहीं कटाए हैं। इस उम्र के आम तौर पर लोगों के सारे बाल गिर जाते है वहीं वियतनाम के नगुएन की 5 मीटर लंबी चोटी है।

90 वर्षीय नगुएन का कहना है कि वो मानते हैं कि भागवान ने इंसान जिस भी चीज के साथ जन्म दिया है उससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। पिछले 80 साल से में किसी भी तरह के बदलाव की हिम्मत नहीं कर पाया हूँ। वियतनाम के नगुएन बताते हैं कि वो बालों में कंघी तक नहीं करते ना बाल धोते हैं, सिर्फ बलों को सुलझाकर ऊपर से एक कपड़ा बांध लेते हैं।

नगुएन का अपने बलों के लिए प्यार से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है, उनके बचपन में जब वो तीसरी कक्षा में थे तो स्कूल में उनको लंबे बाल काटने के लिए कहा गया तो नगुएन स्कूल से भाग गए और उनने उसी दिन ठान लिया कि बालों को न तो कभी कटाउंगा, न कंघा करूंगा और न ही इसे धोउंगा। 90 साल के नगुएन आज भी स्वस्थ है और खुद अपने काम करते हैं बस अपने 5 मीटर लंबे बलों को सुलझाने में अपने बेटे की मदद लेनी पड़ती है।