उम्र मात्र एक संख्या है जिसे साबित किया है 85 वर्षीय महिला, शांता पिल्लई ने। उन्होंने इस साल अगस्त में अपना चैनल ‘टेकिफाई एट 85’ की शुरू किया है। उन्हें नई नई चीज़ें सीखने का बहुत शौक है। उनका कहना है कि वे नई चीजें सीखना चाहती हैं और हमारे आसपास होने वाली सभी घटनाओं के बारे में अपडेटेड रहना चाहती हैं। वे अपने अनुभव को दूसरों के साथ शेयर करके उन्हें भी नई टेक्नोलॉजी सीखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

सोशल मीडिया पर छाई शांता!
सोशल मीडिया पर लोग उनकी लर्निंग स्किल की काफ़ी तारीफ कर रहे हैं। उनके पहले वीडियो ने ही लोगों के दिलों को छू लिया है। शांता के वीडियो केवल बुजुर्गों में ही नहीं बल्कि यूथ के बीच भी पॉपुलर हैं। एक वीडियो में उन्होंने क्रेडिट कार्ड के साइज वाले मोबाइल फॉक्स की अनबॉक्सिंग की। उन्होंने इसे यूज करने का तरीका तथा यह कितनी आसानी से हैंडल किया जा सकता है, इस बारे में भी बताया।
स्वैग वाली दादी बनी शांता!
यूजर्स उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे चाहते हैं शांता के वीडियो को पॉपुलेरिटी मिले। इस उम्र में भी शांता पिल्लई का जोश यकीनन तारीफ के काबिल है। बता दें की शांता को यूजर्स ने ‘स्वैग वाली दादी’ का नाम दिया है।