पंजाब के टांडा में एक 6 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप। अपराधियों ने रेप के बाद की हत्या। अमित मालवीय ने कहा कि दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर चुप हैं।

अधजली लाश हुई बरामद!
पंजाब पुलिस का कहना है लड़की की अधजली लाश टांडा के एक गांव में एक घर में मिली है।बताया जा रहा है कि बच्ची एक प्रवासी मज़दूर की बेटी थी।मज़दूर उसी गांव में रह रहा था जहाँ से लड़की की लाश बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने गुरप्रीत सिंह और उसके दादा सुरजीत सिंह को हत्या, बलात्कार और आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर उठा सवाल!
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के प्रभारी, अमित मालवीय ने दावे के साथ कहा है कि ये दलित परिवार बिहार का एक प्रवासी मजदूर है। उन्होंने तंस करते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर चुप हैं।
Also read: शिक्षक की खुली पोल, 7 साल की बच्ची का किया था यौन शोषण!