महज़ 6 साल की उम्र में दर्ज कराया गिनीज़ बुक मे अपना नाम जानिए क्या है वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक ऐसी उम्र जो कि मस्ती – मजाक करने वाली होती है । नादानी से भरी हुई होती है , जहां बच्चा जिंदगी की सारी टेंशन छोड़ अपनी दुनिया मे मशगुल रहता है मासूमी भरी बातो से सबका दिल जितता है । लेकिन अगर हम कहे की जो काम बडे़ – बड़े सॉफ्टवेयर इंजिनियर नही कर पाते वह महज 6 साल की उम्र मे एक बच्चे ने कर लिया । उसने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करा लिया है । तो इसपर आप क्या कहेंगे जी हां बिल्कुल सही पढ़ रहे है आप ऐसा ही कुछ हुआ भी है ।

उम्र
ANI

Also Read – डॉक्टर्स खो चुके थे सारी आस मनपसंद खाना बना वरदान जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार

6 साल की उम्र मे दर्ज कराया ये रिकॉर्ड

गुजरात के अहदाबाद मे रहने वाले 6 वर्षीय अरहम तलसानिया ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है । उन्होने माक्रोसोफ्ट द्वारा आयोजित पायथन प्रोग्रांमिग लेग्वैज परिक्षा मे सम्मान पूर्वक अंक हासिल कर गिनिज बुक मे अपना नाम दर्ज कराया । इस प्रतियोगिता मे अरहम ने 900 अंक हासिल किए । इसी के साथ सबसे कम उम्र मे कंपूट्यर प्रोग्रामर बनने का रिकॉर्ड उन्होने अपने नाम किया । प्रतियोगिता मे सर्टिफिकेट पाने के लिए 700 से 1000 अंको के बीच स्कोर करना होता है । बताया जा रहा है कि बड़े – बड़े सॉफ्टवेयर इंजिनियर भी इस परिक्षा को पास नही कर पाते ।

ANI

पाकिस्तानी मूल के बच्चे का तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रिटेन मे रहने वाले पाकिस्तानी  हमजा शहजाद के नाम था । जिसकी उम्र सात वर्ष थी ।  अरहम ने उसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र मे ‘कम्प्यूटर प्रोग्रामर’ बन गए हैं. उनका ये कारनामा ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दुनिया के सबसे युवा ‘कम्प्यूटर प्रोग्रामर’ के तौर पर दर्ज किया गया है.

उम्र
ANI

 

खुश है अरहम के मम्मी – पापा

अरहम के इस रिकॉर्ड से उनके मम्मी – पापा बेहद खुश है । मिडिया मे छपी खबरो के अनुसार अरहम को इन सब चीजो मे बहुत दिलचस्पी थी जिसके बारे मे पता लगते ही उसके पापा ने काफी सारी चीजे उसे सिखाई और 6 साल की उम्र मे माक्रोसोफ्ट की एक्जाम दिलवाने का फैसला लिया । अरहम का ये रिकॉर्ड वाकई काबिले तारीफ है । जिसे जानकर हर भारतीय को हैरानी के साथ – साथ गर्व भी अनुभव होगा ।

ANI