रेलवे की परिक्षाओं को लेकर देश भर के छात्र परेशान है.परीक्षाओं को आयोजित कराये जाने को लेकर और हुई परीक्षाओं के नातीजे घोषित करने को लेकर देश भर के छात्र आक्रोशित हैं. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक छात्र अपना विरोध जता रहे हैं. शनिवार को सोशल मीडिया पर छात्रों ने मिलकर पांच बजे पांच मिनट नाम की एक मुहिम छेड़ दी. इतना ही नही कई जगहों पर तो छात्रों ने सड़क पर निकल कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
#5Baje5Min, #5Sep5Min, #5बजे5मिनट, #RRBExamDate
दरअसल शनिवार पूरा दिन #5Baje5Min, #5Sep5Min, #5बजे5मिनट, #RRBExamDate जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे. वैसे, इन सबके ऊपर #HappyTeachersDay भी ट्रेंड कर रहा था. इतना ही नही कई जगहों पर छात्रों से थालियाँ और तालियाँ बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते नजर आए. इन सबका असर भी देखने को मिला. शाम तक रेलवे की तरफ परीक्षा को लेकर जानकारी सामने आई.
दिन भर विरोध के बाद शाम को दिखा रेलवे का एक्शन
Congratulations. Yours collective efforts started creating impact.
But, Don’t be happy with this lollypop. We want this system to be changed. Keep tweeting. Keep fighting.#5बजे5मिनिट #5Baje5Minutes #RRBExamDates
Protest in allahabad. pic.twitter.com/mKWWmuQSH5— Target study IQ (@targetstudyia) September 5, 2020
On Gate of UPPSC #5Baje5Minutes#rrbexamedates pic.twitter.com/nB2P6ILZoU
— All Exam Review (@all_exam) September 5, 2020
My small contribution towards students unity revolution
Hope Government will wake after this and do some good efforts for students #5Baje5Minutes #RRBExamDates pic.twitter.com/Lo8iAWDVq5— Ayush Shukla (@shuklajiayush) September 5, 2020
How’s the Josh?#5बजे5मिनिट #5Baje5Minutes@HansrajMeena @abhisar_sharma @YashMeghwal pic.twitter.com/LDp3MHyw8e
— Praveen Yadav (@praveenyadavsp2) September 5, 2020
शाम 6 बजे के करीब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ट्विटर अकांउट से जानकारी दी गई कि परीक्षाएं 15 दिसंबर से होंगी. ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा गया,रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जाएगा.रेलवे की NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज में फरवरी, 2019 में 35,308 पोस्ट की वैकेंसी निकली थी. एक करोड़ से ज़्यादा आवेदन आए. जून-सितंबर 2019 के बीच इसकी परीक्षा होनी थी लेकिन अब 2020 का सितंबर आ गया और परीक्षा नहीं हुई. ऐसे ही रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा भी लटकी हुई है.
रेलेर की तरफ परीक्षाओं का एलान होना छात्रों की जीत के तौर पर देखा जा रहा है. हालाँकि छात्र नौकरी और परीक्षा को लेकर काफी उग्र नजर आये. हालाँकि उनका प्रदर्शन बेहद शान्तिपूर्ण रहा. छात्र बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये जा रहे वीडियो पर डिस लाइक करने लगे, बताया गया कि परेशान होकर बीजेपी के youtube चैनल से लाइक और डिस लाइक का आप्शन ही हटा लिया गया है.