उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने की बात हुई, खूब एनकाउंटर हुए, गिरफ्तारी हुई लेकिन अपराध है कि रुकने का नाम नही ले रहा है. बलात्कार, अत्याचार और हत्या से पूरा प्रदेश बेहाल हुआ पड़ा है. हर दिन कहीं ना कहीं से बड़ी वारदात की घटनाएँ सामने आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है जहाँ तीन साल की बच्ची का पहले बलात्कार हुआ फिर उसकी हत्या कर दी गयी.
दरअसल लखीमपुर खीरी जिले में सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव से दो सितंबर को 3 साल की मासूम बच्ची गायब हो गयी. उसके साथ रेप के बाद हत्या कर मौके से भागने वाले आरोपी लेख राम को शुक्रवार के दिन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में रेप और हत्या के आरोपी लेख राम के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्ची के शव का अजब पोस्टमार्टम हुआ तो उससे पता चला कि बच्ची के साथ रेप हुआ और उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. इसके बाद परिजनों आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. वहीँ इस पूरे मामले पर एसपी सतेन्द्र कुमार का कहना है कि जैसे ही इस बात की सूचना हमें मिली हमने चार टीमों का गठन किया. चारों टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया था कि अभियुक्त कहां हो सकता है. उसकी स्थिति कहां-कहां हो सकती है. उसके संबंध में टीमों ने कांबिंग की, इसी दौरान यह सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने ससुराल में है.
छापेमारी के दौरान ही एक व्यक्ति तेजी से गन्ने के खेत में भागता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के पीर में गोली लग गयी और वहीँ गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस ऑपरेशन में एक सिपाही को भी गोली लगी है.
हालाँकि सोचने वाली बात है ये कि आखिरकार उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम क्यों नही है? बच्ची के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने के दौरान उनमे क़ानून का खौफ क्यों नही दिखाई पड़ता है?