ताइवान में इस समय काइट महोत्सव चल रहा है इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई. दरअसल एक 3 साल की छोटी बच्ची पतंग की पूंछ में उलझ गई और पतंग के साथ ही वह हवा में कई फिट ऊपर चली गई. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई. हालांकि कुछ देर बाद वह नीचे आ गई. पतंग के नीचे आते ही लोगों ने उसके पैर को पतंग से अलग किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ताइवान में काइट फेस्टिवल के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वहां पर मौजूद लोगों की सांसे रुक गई. काइट फेस्टीवल के दौरान वहां पर पतंग उड़ाए जा रहे थे इस दौरान एक 3 वर्षीय बच्ची का पैर पतंग में उलझ गय़ा फिर क्या था पतंग बच्ची को हवा में कई फिट ऊपर उड़ा ले गया. इस दौरान लोगों को कुछ सूझ नही रहा था कि क्या करें. लोग चीखने-चिल्लाऩे लगे. हालांकि कुछ देर बाद पतंग के वापस आ जाने के बाद बच्ची नीचे सकुशल उतर आई.
An accident happened during The #Kite #Festival in #Xinchu, #Taiwan. A little girl was carried away flying into the sky. pic.twitter.com/zpJggYAZmE
— Vicky Thompson (@Chinonu) August 31, 2020
वायरल वीडियो मे दिख रहा है कि एक छोटी बच्ची नारंगी रंग के बड़ी पतंग में उलझ कर हवा में कई फिट तक गोते लगाती है लेकिन कुछ ही देर में जैसे ही पतंग हवा के सहारे नीचे की तरफ आई लोगों ने उसको नीचे उतारा. बताया जा रहा कि तेज हवा के कारण बच्ची के कमर औऱ पैर के चारों तरफ पतंग लिपट गई थी.
Also Read- Into the Wilds with Bear Grylls: Akshay Kumar drinks ‘elephant poop tea’
लोकल न्यूज चैनल के अनुसार बच्ची का नाम लिन है और उसको इस घटना में मामूली चोटें आई है. इस घटना के बाद आयोजकों ने उत्तर-पश्चिमी ताइवान के हंशिनू शहर में त्यौहार को कैंसिल कर दिया है.