“सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा” यह मैं गीत तो वैसे आपने हजारों बार सुना-गुनगुनाया होगा लेकिन यह महज एक गीत मात्र नहीं है सच में India दुनिया से अलग और अनूठा है, The National Opinion आज आपके लिए भारत से जुड़े ऐसे 15 facts लेकर आया है जो आपको “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा” गुनगुनाने पर मजबूर कर देगा।
Also Read Part 1 – भारत के 10 रोचक तथ्य जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों !
1- India का पहला रॉकेट लांच के लिए साइकिल पर ले जाया गया था
ISRO द्वारा लांच किया गया पहला रॉकेट इतना हल्का और छोटा था कि उसे साइकिल के करियर पर केरल के तिरुवनंतपुरम में थुंबा लॉन्चिंग स्टेशन तक ले जाया गया था।

2- भारत में है हाथीयों का स्पा
हाथियों के ye स्पा केरल में है जिसका नाम पुन्नथूर कोट्टा हाथी यार्ड है, इस स्पा में हाथीयों को नहलाने के साथ ही स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध भी है।

3- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंग्लिश बोलने वाला देश है India
अमेरीका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंग्लिश बोलने वाले लोगों का देश है, भारत के 125 मिलियन लोग इंग्लिश बोलते है, हालांकि ये केवल भारत की पूरी जनसंख्या का 10 प्रतिशत है l

4- दुनिया में शाकाहारी भोजन के मामले में भारत है नंबर 1
भारत के लगभग 20 से 40 प्रतिशत लोग शाकाहारी है, जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा है, यह कहीं ना कहीं भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

5- भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करता है, देश में प्रतिदिन लगभग 132.4m टन दुग्ध उत्पादन होता है।

6- भारत ने किया था चीनी का आविष्कार
चीनी का सबसे पहले आविष्कार भारत में हुआ था, चीनी बनाने की तकनीक एवं चीनी को रिफाइन करने का तरीका दुनिया ने भारत से सीखा है।

7- India के पास से ह्यूमन केलकुलेटर
दुनिया में अपने जबरदस्त गणित के लिए भारत की शकुंतला देवी को ह्यूमन केलकुलेटर की उपाधि प्राप्त है, उपाधि होने तब मिली जब उन्होंने 13 अंक के सवाल 7,686,369,774,870 × 2,465,099,745,779 का जवाब महज 28 सेकंड में दे दिया था।

8- रविंद्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी लिखा है
भारत का राष्ट्रगान लिखने वाली नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर ने ही बांग्लादेश का राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला लिखा है, उनको ब्रिटिश हुकूमत द्वारा नाइट की उपाधि दी गई थी जो कि उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के बाद लौटा दी थी।

9- हिटलर ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद्र को जर्मन नागरिकता ऑफर की थी
1936 में हुए बर्लिन ओलंपिक में जब भारत ने जर्मनी को 8-1 से शिकस्त दी थी तो जर्मनी के उस समय के तानाशाह हिटलर ने उन्हें जर्मनी नागरिकता एवं जर्मन आर्मी में एक बड़ी पोस्ट और जर्मनी टीम का नेतृत्व करते हुए खेलने का ऑफर दिया था जिसे मेजर ध्यानचंद्र ने ठुकरा दिया था।

10- फ्रेडी मर्करी और बेन किंग्सले भारतीय मूल के हैं
लीजेंडरी बैंडिट क्वीन के मेंबर फ्रेडी मर्करी का जन्म पारसी वंश में हुआ था उनका शुरुआती नाम फ़ारोख बुल्सारा था वहीं ऑस्कर विजेता मशहूर हॉलीवुड स्टार बेन किंग्सले का जन्म का नाम कृष्ण पंडित भानजी था।

11- अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने कहा था भारत अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा दिखता है
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष में भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने उसके जवाब में कहा था ‘सारे जहां से अच्छा’

12- Havell’s एक भारतीय कंपनी है जिसका नाम अपने मालिक के नाम पर है
मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हैवेल्स मूल रूप से एक भारतीय कंपनी है जिसका नाम उसके मालिक हवेली राम सिंह के नाम पर पड़ा था, कंपनी को महज दस लाख रुपये में खरीदा गया था आज इसका करोड़ों का टर्नओवर है।

13- हीरो की खुदाई सबसे पहले India में शुरू हुई थी
दुनियाभर में हीरो की खुदाई सबसे पहले भारत में हुई थी, एक समय था जब केवल भारत में हीरे मिला करते थे। भारत के बाद पहली बार 18वीं सदी में ब्राजील में हीरे की खुदाई हुई थी।

14- गिर फॉरेस्ट में केवल एक आदमी के लिए बनाया जाता है पोलिंग बूथ
वर्ष 2004 से गिर फॉरेस्ट के बनेज में हर चुनाव के दौरान एक स्पेशल पोलिंग बूथ बनाया जाता है जिस में वोट डालने वाला इंसान इकलौता है, गिर फॉरेस्ट में रहने वाले महंत भारत दास दर्शन दास हर चुनाव में इकलौते इस पोलिंग बूथ पर वोट डालते हैं।

15- सांप सीढ़ी के खेल का आविष्कार भारत में हुआ था
दुनिया भर में फेमस सांप सीढ़ी के खेल का आविष्कार भारत में हुआ था, ऐसा माना जाता है कि इस खेल की शुरुआत बच्चों को कर्म की शिक्षा देने के लिए हुआ था लेकिन आज पूरी दुनिया इस खेल का आनंद लेती है।
