आईपीएल-2020 को शुरु होने में अब केवल तीन हफ्ते का समय बचा है. इस बीच इसे लेकर बड़ी खबर आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 लोगों में एक तेज गेंदबाज भी शामिल है. इस बीच कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टॉफ को आइसोलेट कर दिया गया है.
खबर में बताया जा रहा है कि सीएसके के जितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी हालत स्थिर है औऱ उन्हें करीब 1 हफ्ते के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके अलावा टीम को बीसीसीआई द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दुबई पहुंचने के बाद 6 दिनों का क्वारंटीन पूरा कर चुकी थी. हालांकि इस टीम के खिलाड़ी अभी तक ट्रेंनिंग पर नही लौटे है जबकि राजस्थान रॉयल्स औऱ किंग्स इलेवन की टीम ने अभ्यास करना शुरु कर दिया है.
Also Read- Face Mask protects from the virus : International Health Authorities
कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया और सपोर्टिंग स्टॉफ को चेन्नई कैंप के दौरान संक्रमण हुआ होगा. आईपीएल के लिए य़ूएई जाने से पहले सीएसके की टीम ने चेन्नई में 6 दिन के कैंप का आयोजन किया था. इसमें कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हुए थे.
Also Read- Delhi aims at 25 % green cover by 2023