पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा LOC पर किए गए ताबड़तोड़ गोली बारी के बाद भारतीय सेना इसका करारा जवाब दिया है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में भयंकर तबाही हुई है. खबर के अनुसार भारत ने कई बंकर और लॉन्च पैड सहित पाकिस्तानी तेल डिपो को भी उड़ा दिया है. इसके अलावा 11 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. उत्तरी कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी आतंकियों और सैनिकों की टोली भाग खड़ी हुई. मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों में 3 स्पेशल सर्विस के कमांडोज हैं. इससे पहले पाकिस्तान द्वारा किए गए भारी गोलीबारी में सीमा पर 5 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.

घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद भारी गोलीबारी
खबर के अनुसार शुक्रवार को तड़के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाक सेना की टुकड़ी में भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश की जिसके बाद भारतीय जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके तीन कमांडो मार गिराए. इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाक ने कुपवाड़ा जिले के टंगडार और नौगाम सेक्टर मे भारतीय सेना और नागरिक ठिकानों पर भारी गोलीबारी शुरु कर दी. पाकिस्तान सैनिकों द्वारा किए गए इस कार्रवाई में 5 जवानों सहित कई आम नागरिक भी मारे गए.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control in Keran sector of Kupwara, earlier today.
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/xxT57UkE35
— ANI (@ANI) November 13, 2020
भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी की कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर टैंक रोधी मिसाइलों और तोपों से पड़ोसी देश के कई ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारी तबाही मचाते हुए पाक सेना का आयुध डिपो, ईंधन डिपो, एक चौकी व एक बंकर के अलावा आंतकियों के दो लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक भी मारे गए हैं.
#WATCH | 7-8 Pakistan Army soldiers killed, 10-12 injured in the retaliatory firing by Indian Army in which a large number of Pakistan Army bunkers, fuel dumps, and launch pads have also been destroyed: Indian Army Sources pic.twitter.com/q3xoQ8F4tD
— ANI (@ANI) November 13, 2020
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के कई वीडियो जारी किए है. इसमें उसने पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा मचाई तबाही की तस्वीर देश के सामने पेश की है. वीडियो में दिख रहा है कि एलओसी के पार कई पाकिस्तानी ठिकाने और बंकर नष्ट हो रहे हैं.
Also read- PUBG Mobile India coming back after the ban: All you need to know