
सुप्रीम कोर्ट में चल रही एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने एक ऐसा दिलचस्प जवाब दिया जिसने जल्द ही सुरखियां बटोर ली। दरअसल चीफ जस्टिस नें आरोपी से पूछा कि ‘तुम जेल से बाहर निकना चाहते हो ? भगवान श्रीकृष्ण तो जेल मे ही पैदा हुए थे। इस पर जवाब देते हुए याचिकाकर्ता के वकील नें जवाब दिया ‘हां’। इस पर सीजीआई नें जमानत देते हुए कहा कि “अच्छा है तुम धर्म से इतना ज्यादा नही जुडे़ हुए हो “। साथ ही अदालत ने 25 हजार का मुचलका भरने का आदेश भी दिया।
इसके अलावा आज सर्वोच्च न्यायालय नें एक बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट नें फैसला देते हुए कहा कि पिता कि पैतृक संपत्ति में बेटे और बेटी का बराबर हक है। बेटी जन्म के साथ ही पिता कि संपत्ति में बराबर कि हकदार हो जाती है।