कोरोना वायरस से जब पूरे देश में उथल-पुथल मचा हुआ है और लाखों लोग नौकरी और काम धंधा ना चलने के कारण दो वक़्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं तो वहीं एक भिक्षुक 1 लाख रुपये सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दान कर के सुर्ख़ियों में है, तमिलनाडु के इस भिक्षुक को सरकार समेत पूरा देश सैल्यूट कर रहा है।
तमिलनाडु राज्य के मदुरै में रहने वाले इस भिक्षुक का नाम है पूलपांडियन। मूलरूप से वह तूतीकोरिन के रहने वाले हैं। गरीबी के चलते वह भिक्षा मांगकर अपनी जीविका चलाते हैं और जितना भी धन इकट्ठा होता है उसे समाज के विकास के लिए दान कर देते हैं।
भिक्षा मांगकर जुटाए 1 लाख रुपये डोनेट किए
केंद्र सरकार के सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम MyGovIndia के मुताबिक पूलपांडियन ने कोरोना रिलीफ फंड में अलग अलग शहरों से माँग कर जुटाए गए 90 हजार रुपये दान किए हैं। इससे पहले मई में भी उन्होंने दस हजार रुपए दान दिए थे।
कलेक्टर ने सच्चे समाजसेवी की उपाधि से किया सम्मानित
भिक्षुक पूलपांडियन ने मदुरै के जिला कलेक्टर टीजी विनय कुमार को रुपये डोनेट किए थे। कलेक्टर टीजी विनय कुमार ने पूलपांडियन को विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत हरे बिना समाज के विकास के लिए काम करने पर उन्हें सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता की उपाधि देकर सम्मानित किया है। सोशल मीडिया पर पूलपांडियन की खूब प्रशंसा हो रही है।